प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2022 भर्ती अब 36012 पदों पर होगी।
एसएससी की ओर से इसी साल फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित पदों की संख्या 37409 जारी की गई थी लेकिन बुधवार को जारी रिक्तियों की अंतिम संख्या घटकर 36012 हो गई है। पूर्व की तुलना में अब 1397 पद कम हो गए हैं। एसएससी के इतिहास में पहले कभी सीजीएल में इतने अधिक पदों पर भर्ती नहीं हुई थी। इसकी टियर टू की परीक्षा दो से सात मार्च तक कराई जा चुकी है और सफल अभ्यर्थियों से पांच मई तक विकल्प मांगे गए हैं। आयोग ने सितंबर 2022 में 20 हजार पदों पर भर्ती की संभावना जताई थी लेकिन केंद के विभागों से 36012 रिक्त पदों की सूचना मिली है।