पीएम श्री योजना के तहत 14500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है। इस योजना में अब तक करीब 9 हजार स्कूल चिह्नित किए जा चुके हैं। अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जगहों पर मौजूदा स्कूलों को चिह्नित किया गया है और पंजीकृत स्कूलों को योजना के तहत सदस्यता दी जाएगी।
योजना के तहत सरकार द्वारा अधिसूचित किए गए स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाया जाएगा। इसके अलावा स्कूल को मॉडल बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खेलकूद के लिए भी पर्याप्त ढांचा और सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इन स्कूलों में इनोवेशन पर खास जोर होगा।
अधिकारी ने कहा कि जो स्कूल जर्जर हो चुके हैं उन्हें नए सिरे से तैयार किया जाएगा और उनका सुंदरीकरण भी किया जाएगा।