माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई छोड़ देते हैं 12.5% छात्र



लखनऊ। यूपी में माध्यमिक स्तर (9 से 12) पर 12.5 प्रतिशत विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ देते हैं। सरकार ड्रॉपआउट रेट को कम करने के लिए अहम कदम उठा रही है। इसमें तकनीक के लिहाज से सुधार के साथ-साथ नए स्कूलों का निर्माण भी किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने यह जानकारी क्षेत्रीय मध्य परिषद के माध्यम से केंद्र को दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपनी रिपोर्ट दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड ने थोड़ा और वक्त मांगा है।


जनवरी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा स्तर पर 3.94 प्रतिशत और उच्च प्राथमिक स्तर पर 5.15 प्रतिशत ड्रॉपआउट रेट है। चेहरे को पहचानने वाले बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लगाने की योजना है। यूपी सरकार ने बताया कि ड्रॉपआउट रेट कम करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना में बालिकाओं और विशेष बच्चों का भी इसमें विशेष ध्यान रखा गया है। समग्र शिक्षा, माध्यमिक के तहत बजट दिया गया है। प्रत्येक 5 किमी पर सरकारी हाईस्कूल और 7 किमी पर इंटर कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य है। इसके लिए 39 नए सरकारी हाईस्कूल और 14 नए इंटर कॉलेज की स्थापना की जा रही है। 1060 स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर लैब बनाई जा रही हैं