12 एएसपी के तबादले



लखनऊ। शासन ने शनिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। प्रज्ञा मिश्रा को एएसपी डीजीपी मुख्यालय, राहुल रुसिया को एएसपी अभिसूचना मुख्यालय, ज्ञानवती तिवारी को स्टाफ आफिसर निदेशक विजिलेंस, सत्यम को एएसपी महोबा, डॉ. मनोज कुमार को वाराणसी, डॉ. राकेश कुमार मिश्र को बुलंदशहर, कमलेश बहादुर को उप सेनानायक 45वीं वाहिनी , राहुल मिश्रा को अयोध्या, अरुण कुमार दीक्षित को आजमगढ़, वीरेन्द्र कुमार प्रथम को गाजियाबाद तथा एएसपी महोबा राजेन्द्र कुमार गौतम को एएसपी-स्टाफ आफिसर एडीजी महिला के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके साथ ही एएसपी गोरखपुर से स्थानान्तराधीन श्याम देव का तबादला निरस्त कर दिया ।