इन पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www. prsuniv. ac. in पर 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षा प्रयागराज में 10 जून को संभावित है। विश्वविद्यालय ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को चार समूहों (समूह-अ, ब, स एवं द) में विभाजित किया है। समूह-अ एवं ब परास्नातक पाठ्यक्रमों तथा समूह-स एवं द स्नातक पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित हैं।
समूह-अ में एलएलबी, एमएड, एमपीएड, एमलिब पाठ्यक्रमों है, जबकि समूह-ब में एमसीए, एमएससी (कृषि) हार्टीकल्चर, एमएससी (कृषि) एग्रोनॉमी, एमएस-सी (कृषि) जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एमएससी (कृषि) साइल साइंस, एमएससी (कृषि) अर्थशास्त्रत्त् एवं एमएससी (कृषि) एक्सटेंसन को रखा गया है।