100 नंबर की प्रवेश परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी



प्रयागराज, प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, नैनी में सत्र 2023-2024 के लिए सामान्य एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश 12 दिसंबर से हो रहे हैं। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2023 के माध्यम से मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्नपत्र में एक-एक अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंकों की माइनस मार्किंग भी होगी।

इन पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www. prsuniv. ac. in पर 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षा प्रयागराज में 10 जून को संभावित है। विश्वविद्यालय ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को चार समूहों (समूह-अ, ब, स एवं द) में विभाजित किया है। समूह-अ एवं ब परास्नातक पाठ्यक्रमों तथा समूह-स एवं द स्नातक पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित हैं।

समूह-अ में एलएलबी, एमएड, एमपीएड, एमलिब पाठ्यक्रमों है, जबकि समूह-ब में एमसीए, एमएससी (कृषि) हार्टीकल्चर, एमएससी (कृषि) एग्रोनॉमी, एमएस-सी (कृषि) जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एमएससी (कृषि) साइल साइंस, एमएससी (कृषि) अर्थशास्त्रत्त् एवं एमएससी (कृषि) एक्सटेंसन को रखा गया है।