PRIMARY KA MASTER : फरार चल रहे शिक्षक को भेजा नोटिस, होगी बर्खास्तगी

बिजनौर जिले के एक शिक्षक के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे शिक्षक को बीएसए ने अब अंतिम नोटिस जारी कर तत्काल जवाब रखने के लिए कहा है। यदि शिक्षक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो अब उसी सेवा समाप्त होगी। शिक्षक अमरोहा जनपद का रहने वाला है और नौकरी के कुछ समय बाद फरार हो गया था।



बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि बिजनौर जनपद में तैनात शिक्षक शिक्षक सुनील कुमार के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर ऊंचागांव ब्लॉक के गांव निजामपुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षक नौकरी करते पकड़ा गया है। सभी दस्तावेज एक जैसे होने के कारण इस मामले में एक समिति का गठन कर जांच के आदेश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि शिक्षक वर्ष 2021 से फरार चल रहा है और तभी से वेतन पर रोक लगी हुई है। मामले में अब शिक्षक को फिर से अंतिम नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। शिक्षक अमरोहा जनपद का निवासी है। यदि शिक्षक द्वारा समय रहते जवाब दाखिल नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शिक्षक से वेतन की रिकवरी भी की जाएगी।