NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना कैसे भरे जाने इस पोस्ट से

सभी प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करके उनको NILP एप पर रजिस्टर करना है। NILP एप पर निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करने के लिए सभी विद्यालयों में सर्वेयर रजिस्टर किए जा चुके हैं। एप पर सर्वेयर को सर्वे कैसे करना है उस प्रक्रिया को स्टेप वाइज ध्यान से देखें ।




NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना कैसे भरे जाने इस पोस्ट से



सर्वप्रथम NILP ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेंगे तत्पश्चात ऐप को ओपन करेंगे आपको यहां चार ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें से आपको FOR SURVEY पर जाकर नेक्स्ट करना है फिर सर्वेयर का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर किया जायेगा और OTP प्राप्त करके इंटर कर देंगे ।



 ओपन करने के पश्चात स्कूल नेम आएगा यहां से सारी डिटेल्स चेक कर लेंगे।



ओपन हुए होमपेज में नीचे Quick actions में survey वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।



अब एक फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा इसमें फैमिली हेड डिटेल्स की जानकारी आपसे पूछेगा।अब आपके सामने तीन प्रकार की केस आएंगी ध्यान से देखें....



किसी परिवार में मुखिया साक्षर हो परिवार का अन्य सदस्य निरक्षर हो।



 अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह वालंटियर बनना चाहता है तो आप VT volunter को चुनेंगे।



अगर कोई व्यक्ति घर का मुखिया हो और वह निरक्षर भी हो तब आप नर learner को सेलेक्ट करेंगे।



यहां आपको मुखिया की जानकारी इन तीनों के केसों में भरनी ही होगी।



ओपन हुए फॉर्म में सर्वप्रथम

👉मुखिया का नाम

👉पिता का नाम

👉माता का नाम

👉घर का पता

👉शैक्षिक स्थिति

👉उम्र

👉मोबाइल नंबर 

👉लिंग

👉दिव्यांग है की नही

👉पहचान का प्रकार(राशन कार्ड ,वोटर कार्ड etc आधार कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

👉पहचान संख्या

👉कैटेगरी(gen/obc)

👉प्रोफेशन टाइप आदि बारी बारी से भर लेंगे ।



नोट-अब अगर केवल मुखिया ही निरक्षर हो और घर के सभी सदस्य साक्षर हों तब आप add head of family only पर क्लिक कर देंगे ।और एड कर देंगे.... दूसरे केस में अगर मुखिया साक्षर हो और अन्य सदस्य निरक्षर हो तो आप add member option से अन्य सदस्यों को एड करेंगे।



अगले पेज पर आपको फैमिलीहेड की डिटेल्स शो होने लगेगी यहां आप फैमिली मेंबर्स की डिटेल्स भरेंगे जैसे



👉नाम 

👉पिता का नाम

👉मुखिया से संबंध

👉mark as- learners

👉उम्र

👉कैटेगरी

👉 लिंग

👉 दिव्यांग है कि नहीं

👉पहचान का प्रकार

👉 पहचान पत्र संख्या

👉 श्रेणी

👉 व्यवसाय का प्रकार सभी सूचनाएं भर देंगे।



तत्पश्चात मेंबर पर जाकर add कर लेंगे अगर इस फैमिली में और कोई व्यक्ति निरक्षर है मेंबर पर जाकर येस पर क्लिक कर देंगे।



👉👉👉और इसी प्रकार आपको वॉलिंटियर ऐड करना हो तो सेम प्रक्रिया दोहराते हुए वालंटियर को भी ऐड कर सकते हैं।



👉👉नोट -अगर किसी व्यक्ति के डाटा में कोई त्रुटि हो गई है तो उसको एडिट भी किया जा सकता है इसके लिए आपको सर्वे option के नीचे शो हो रहे हैं ऑप्शन मैनेज रिकॉर्ड पर जाकर चेंज कर सकते है। जिस व्यक्ति का डाटा आपको चेंज करना है उसके नाम को चूज कर लेंगे तथा नाम के सामने बने पेंसिल पर क्लिक करके आप अपडेट कर सकते हैं।*