MLC ने शिक्षामित्रों के देयकों का मुद्दा सदन में उठाया


एमएलसी अरुण पाठक ने शिक्षामित्रों के देयकों का मुद्दा सदन में उठाया है। उन्होंने मानदेय बढ़ाए जाने के साथ सहायक अध्यापकों की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को मिलने वाली धनराशि के समान देयक भुगतान की मांग की है।




इसी तरह 15 विशेष लोक अभियोजकगण एवं न्याय मित्रों के अगस्त 2022 से अवशेष बिलों के बकाए एवं अग्रिम माह के भुगतान के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन की भी मांग की है।