लखनऊ। शिक्षक नेताओं ने डीएम से होली के अगले दिन नौ मार्च को प्राथमिक स्कूलों में अवकाश का आग्रह किया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष नेता लल्ली सिंह, कोषाध्यक्ष निशा सिंह एवं जिला मंत्री दिवाकर शुक्ला ने डीएम, एडी बेसिक और बीएसए को इस सम्बंध में पत्र दिया है। शिक्षक नेता विनय सिंह का कहना है कि होली के मद्देनजर यह मांग की गई है।