सात साल बाद परिषदीय शिक्षकों की होगी पदोन्नति


फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्लॉकवार वरिष्ठता सूची तैयार हो रही है। इसके बाद जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची तैयार करने के बाद पदोन्नति की जाएगी। सात साल बाद पदोन्नति की तैयारी है। नए सत्र से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।



जिले में 2122 परिषदीय विद्यालयों में करीब नौ हजार शिक्षक कार्यरत हैं। अध्यापकों का प्रमोशन न होने के कारण कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इंचार्ज प्रधानाध्यापकों से काम चलाया जा रहा। इनके अलावा प्राथमिक स्कूलों में भी प्रधानाध्यापकों की कमी के कारण सहायक अध्यापक इंचार्ज से प्रधानाध्यापक का काम कराया जा रहा है।



 शिक्षकों के प्रमोशन के लिए कई बार प्राथमिक शिक्षक संघ आवाज उठा चुका है, लेकिन हाईकोर्ट से रोक के कारण प्रमोशन रुके हुए थे। अभी महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद के आदेश पर प्रमोशन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि ब्लॉकों से वरिष्ठता सूची मांगी गई है। ब्लाक से सूची आने के बाद जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी। नए सत्र के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।