समय से पहले यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन


लखनऊ। यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन समय से पहले पूरा हो गया है। लखनऊ के पांचों मूल्यांकन केन्द्रों के परीक्षकों ने 637883 कापियां जांच ली हैं। यूपी बोर्ड ने कापियां जांचने के लिए 18 मार्च से एक अप्रैल की तारीख नियत की थी। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में हाईस्कूल और इंटर में करीब एक लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे।