प्रयागराज तथा झाँसी मण्डल में बेसिक शिक्षकों के कितने पद रिक्त, शिक्षक छात्र अनुपात, देखें विवरण


प्रयागराज तथा झाँसी मण्डल में बेसिक शिक्षकों के कितने पद रिक्त, शिक्षक छात्र अनुपात, देखें विवरण
 प्रयागराज तथा झाँसी मण्डल में बेसिक शिक्षकों के कितने पद रिक्त, शिक्षक छात्र अनुपात, देखें विवरण 

प्रश्न-

(8) (क) क्या बेसिक शिक्षा मंत्री बतायेंगे कि प्रयागराज तथा झाँसी मण्डल में बेसिक शिक्षकों के कितने पद रिक्त हैं ?

(ख) उक्त रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने हेतु कोई कार्ययोजना है? 

(ग) यदि हाँ, तो क्या उक्त कार्ययोजना का सम्पूर्ण विवरण सदन की मेज पर रखेंगे ?

(घ) यदि नहीं, तो क्यों ?



उत्तर-



प्रयागराज मण्डल में प्राथमिक विद्यालय में 7149 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में 3761 तथा झांसी मण्डल में प्राथमिक विद्यालय में 4453 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2083 शिक्षकों के पद रिक्त हैं।



उक्त रिक्त पदों को भरे जाने हेतु सम्प्रति कोई कार्ययोजना नहीं है



प्रश्न नहीं उठता।



झांसी मण्डल में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को सम्मिलित करते हुए शिक्षक छात्र अनुपात 1:27 है तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों व अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए शिक्षक छात्र अनुपात 1:26 है। प्रयागराज मण्डल में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को सम्मिलित करते हुए शिक्षक छात्र अनुपात 1:27 है



तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों व अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए शिक्षक छात्र अनुपात 1.39 है।




उ0प्र0 बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) में निहित प्राविधानानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदों को शतप्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने की व्यवस्था है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति के सम्बन्ध में मा० उच्च न्यायालय में याचिका संख्या-36240/2015 तपेश्वर राम व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य विचाराधीन होने के कारण पदोन्नति प्रक्रिया लम्बित है।