बुलंदशहर: निरीजिले क़े बेसिक स्कूलों में सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया, इस दौरान16 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने अरनिया क्षेत्र के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाएं सही पाई गई। इसके बाद गांव बाघऊ के स्कूल का निरीक्षण किया। रजिस्टर पूरा नहीं मिला और स्टॉक पंजिका अधूरी मिली। इस पर प्राधानाध्यापक जयप्रकाश शर्मा का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। गांव जटौला के विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर शिक्षकों को फटकार लगाते हुए उपस्थित शतप्रतिशत करने के निर्देश दिए। शिकारपुर क्षेत्र के गांव नावादा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र संजय गुप्ता अनुपस्थित मिले। फरीदपुर हवेली स्थित प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था मिली और बच्चे इधर-घूमते पाए गए। इस पर प्रधानाध्यापक डेविट को निलंबित कर दिया, जबकि समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया है। गांव पारौली के प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्थाएं ठीक मिली। गांव हुर्थला के विद्यालय में भी व्यवस्था ठीक मिली। बीईओ अनिल कुमार ने गांव असावरी के स्कूल का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापिका आरती अनुपस्थित मिली। बलदेवगढ़ के स्कूल मेंं प्रधानध्यापक विक्रत सिंह और शिक्षामित्र सतेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। अशफराबाद मुंड नगला के सकूल में सहायक अध्यापक रचना यादव अनुपस्थित पाई गई। बीईओ गिरीश कुमार ने गांव कमालपुर के विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर वर्षा सक्सेना अनुपस्थित मिली। इसी तरह खानपुर के स्कूल में शिक्षामित्र भावना अनुपस्थित मिलीं। बीईओ नरेंद्र कुकार ने बड़ागांव व पला के विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां पर सहायक अध्यापिका सोनिया गौतम और शिक्षामित्र नेपाल सिंह अनुपस्थित मिले। बीईओ श्याम कुमार ने रूपवास के स्कूल का निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षामित्र दिनेश कुमार अनुपस्थित मिले। बीईओ विनोद कुमार ने गांव असावरी के विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र नरेश कुमार अनुपस्थित मिले
.