लखनऊ। प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jee cup. admission. nic. in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख एक मई है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि पॉलीटेक्निक के ग्रुप ए, ई-1, ई-2, बी से लेकर के ग्रुप व एल ग्रुप में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये व एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।