मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा और पहली बार प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिले में 5427 परीक्षक 10वीं-12वीं की लगभग 12 लाख कॉपियां जांचेंगे।
डीजी ने की बैठक, सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात
प्रयागराज। शुक्रवार को महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने गूगल मीटिंग कर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी 75 जिलों में बने मूल्यांकन केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है। परीक्षकों से शुचितापूर्ण मूल्यांकन की अपील की गई।