कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा नियमावली बनेगी




सरधना मेरठ के सपा विधायक अतुल प्रधान ने सवाल पूछा कि जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों की क्या कोई सेवा नियमावली है। इनका प्रमोशन तक नहीं हो पाता है। न ही वेतन तय होता है। पद भी रिक्त पड़े हैं। इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जवाब दिया कि पिछली सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। अब मांग आई है तो जिला पंचायत में कंप्यूटर आपरेटरों की सेवा नियमावली बनाई जाएगी।