तीन युवकों ने स्कूल जा रहे शिक्षक के साथ की मारपीट



लालगंज। बरात में डांस को लेकर हुई कहासुनी की खुन्नस में दूसरे दिन दोनों में मारपीट हो गई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है । सांगीपुर के असांव गांव में सोमवार की रात अमृत लाल वर्मा के यहां अठेहा से बरात आई थी। द्वारचार के दौरान डीजे पर बज रहे गाने पर डांस हो रहा था।






इसी बीच इलाके के कई युवकों से अमृत लाल के परिवार के प्रभात वर्मा से कहासुनी हो गई। किसी तरह लोगों के हस्तक्षेप से उस दिन मामला सुलझ गया। मंगलवार को शिक्षक प्रभात वर्मा हर्षपुर स्थित विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे। स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि तीन अज्ञात युवकों ने बाइक से रास्ता रोक लिया और उनके साथ मारपीट की।

शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। सांगीपुर पुलिस के मुताबिक जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद