प्रयागराज । स्कूलों के निरीक्षण पर निकले बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी उस समय हैरान रह गए जब उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरहूं सोरांव में 9:24 बजे न कोई शिक्षक मिला और न ही छात्र। एकमात्र रसोइया स्कूल में मिली। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका का मार्च महीने का वेतन रोकते हुए सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा तीन स्कूलों के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन/मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।शनिवार को कुल 63 स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। 18 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिस पर उन सभी का एक दिन का वेतन/मानदेय भी रोक दिया गया। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मोरहूं में 9:40 बजे तक कक्षा संचालित नहीं थी। 184 बच्चों की तुलना में 52 उपस्थित मिले। संविलियन विद्यालय पलयें खानजहांपुर कौड़िहार में नामांकित 383 में से 73 बच्चे मिले। संविलियन विद्यालय सम्हई कौड़िहार में पंजीकृत 269 बच्चों की तुलना में 34 उपस्थित मिले। इन तीनों स्कूलों में पठन-पाठन की खराब गुणवत्ता को देखते हुए मार्च महीने का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।