शिक्षक की संदिग्धहालत में मौत


हरदोई। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने गुरुवार की रात संदिग्ध हालात में तबि यत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शिक्षक के घर वाले सारे मामले को दबाना चाह रहें हैं। उनका कहना है कि बीमारी के चलते मौत हुई। चर्चा है कि किसी घरेलू बात से खफा हो कर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।







बेनीगंज कोतवाली के कैथीपुरवा निवासी शैलेंद्र पुत्र रामसेवक अहिरोरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय एकघरा मझोला में शिक्षक था। लोगों केेे मुताबिक गुरुवार की रात को किसी घरेलू बात से खफा हो कर उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया। बताते हैं कि यहां आते ही शैलेन्द्र ने दम तोड़ दिया। पहले तो उसके घर वाले इस मामले में जहर खाने की बात कह रहे थे, लेकिन मौत होते ही उन्होंने बात बदल दी और कहने लगे कि बीमारी के चलते शैलेन्द्र की मौत हुई।


इस तरह से बात बदलने के मामले में कहा जा रहा है कि शिक्षक की आत्महत्या के मामले को दबाया जा रहा है। कोतवाल सुनील दत्त कौल ने बताया कि तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।