लखनऊ में बनेगा संस्कृत निदेशालय


लखनऊ। यूपी जल्द ही संस्कृत भाषा को समृद्ध बनाने का केन्द्र बनेगा। इसके लिए राजधानी लखनऊ में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय भवन बनाया जाएगा। इसी भवन में संस्कृत शिक्षा बोर्ड का कार्यालय भी स्थानांतरित किया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया गया।