प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को दूसरे दिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर प्रदर्शन किया। कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया गया। इसके सात महीने बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही। प्रदर्शन करने वालों में सीपी सिंह सिंगरौर, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, अमरजीत सिंह, शिवम, शिखा आदि मौजूद रहीं।