एडी बेसिक और डायट प्राचार्य बीआरसी का औचक निरीक्षण करेंगे

शाहजहांपुर 
बेसिक शिक्षा विभाग में ब्लॉकवार तैनात बीईओ द्वारा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में खानापूर्ति करना आसान नहीं होगा। विभाग की ब्लॉकवार मानीटरिंग के लिए डायट प्राचार्य तथा मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक द्वारा बीआरसी का औचक निरीक्षण किया के निर्देश दिए गए हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध परिषदीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में सरकार की तरफ से आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित होती हैं। विद्यालयों में योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जनपद के कई खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर महानिदेशक शिक्षा ने डायट प्राचार्य तथा मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर बीआरसी का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है। समीक्षा में मिले फीडबैक के अनुसार शासन की तरफ से ब्लाकवार योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। डायट प्राचार्य तथा मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक बीआरसी पर नजर रखेंगे। डायट प्राचार्य प्रति सप्ताह एक बीआरसी का तथा मंडलीय सहायक निदेशक बेसिक प्रत्येक माह मंडल के एक जनपद के दो बीआरसी का औचक निरीक्षण करेंगे।