शिक्षक ने छात्रा को थप्पड़ मारा, परिजनों ने किया हंगामा


नानौता। कक्षा पांच की छात्रा को शिक्षक पे थप्पड़ मार दिया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचकर हंगामा करते हुए छुट्टी करा दी। शिक्षक द्वारा खेद व्यक्त करने के बाद ग्रामीण शांत होकर वापिस लौट गए।








घटना क्रम के अनुसार नानौता ब्लाॅक के गांव जंधेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक कक्षा पांच की छात्रा को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया। बताया जाता है कि इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। उसने घर जाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई, लेकिन तब तक स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। सोमवार को स्कूल खुलने पर परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए छुट्टी करा दी। सूचना मिलने पर गांव के गण्यमान्य व्यक्ति विद्यालय पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात को सुना।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक ने भविष्य में दोबारा किसी भी छात्र छात्रा के साथ मारपीट नहीं करने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण शांत होकर लौट गए। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद की जानकारी हुई है। होली की छुट्टी के बाद इसकी जानकारी कराई जाएगी।