तैयारी : संस्कृत छात्रों को सवा अरब से देंगे छात्रवृत्ति



संस्कृत छात्रों को सवा अरब से देंगे छात्रवृत्तिअभी 50 से 120 रुपये प्रतिमाह देते हैं छात्रवृत्ति

वर्तमान में संस्कृत पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मात्र 50 से 120 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलती है। शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को संस्कृत अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति में वृद्धि का प्रस्ताव है। पहले प्रदेशभर में पूर्व मध्यमा के 125, उत्तर मध्यमा के 90, शास्त्रत्त्ी के 48 व आचार्य के मात्र 25 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती थी। अब सभी छात्र-छात्राओं को वजीफा मिलेगा।

संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या

कक्षा छात्रसंख्या प्रस्तावित दर (रुपये में)

● प्रथमा (6, 7 व 8) 12696 300 से 350

● पूर्व मध्यमा (9 व 10) 41578 500 से 550

● उत्तर मध्यमा (11 व 12) 45307 600 से 650

● शास्त्रत्त्ी (स्नातक) 16191 900

● आचार्य (स्नातकोत्तर) 5801 1100

● प्रथमा, पूर्व व उत्तर

मध्यमा (आवासीय) 14712 1800 रुपये

●शास्त्रत्त्ी, आचार्य व शिक्षा

शास्त्रत्त्ी (आवासीय) 2090 3000 रुपये

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव, कक्षा छह से लेकर परास्नातक तक देंगे स्कॉलरशिप

प्रयागराज। प्रदेश में संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को 1.31 अरब के बजट से छात्रवृत्ति देने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से शासन को कक्षा छह से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए शासन की ओर से प्रस्ताव मांगा गया था इसलिए जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

खास बात है कि छात्रवृत्ति संस्कृत पाठी विद्यार्थियों की मेधा के अनुरूप दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर प्रथमा (कक्षा 6 से 8 तक) में 33 से 45 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 300 रुपये, 45 से 60 प्रतिशत पाने वालों को 325 रुपये जबकि 60 फीसदी या अधिक पाने वालों को 350 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं शास्त्रत्त्ी (स्नातक) व आचार्य (स्नातकोत्तर) में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों को ही छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है। छात्रावास में रहने वाले प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक के छात्रों को 1800 रुपये प्रतिमाह जबकि शास्त्रत्त्ी, आचार्य व शिक्षाशास्त्रत्त्ी के विद्यार्थियों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।