यूपी बोर्ड के परीक्षकों की सूची जारी की गई



 
लखनऊ। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की सूची जारी कर दी है। डीआईओेएस ने कहा है कि स्कूलों की आईडी पर परीक्षकों व उपप्रधान परीक्षकों के नियुक्ति पत्र अपलोड कर दिये गए हैं। प्रत्येक स्कूलों के प्रधानाचार्य व परीक्षा प्रभारी अपने स्कूल से नियुक्त परीक्षकों के नियुक्ति पत्र डाउनलोड करके शिक्षकों को उपलब्ध करा दें।