प्रतापगढ़। निकाय चुनाव की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान प्रशासन के निर्देश पर चल रहा है। इसके तहत सभी बीएलओ को अपने बूथ पर मौजूद रहकर वोटरों की समस्याएं जानने व सूची में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।
11 मार्च से शुरू हुए अभियान में अधिकतर बूथ से बीएलओ नदारद हैं, इससे वोटर इधर-उधर भटक रहे हैं। सोमवार को शहर के कई बूथ पर बीएलओ नहीं होने से मतदाताओं ने शिकायत अफसरों से दर्ज कराई। अफसरों की फटकार के बाद बीएलओ भागकर सम्बंधित बूथ पर पहुंचे।