सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत


यूपी के हमीरपुर जिले में होली के त्योहार में अपने गांव जा रहे बाइक सवार प्राइवेट शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सीएचसी से मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक हेलमेट नहीं पहने था.




मझगवां थाना क्षेत्र के टोला रावत गांव निवासी मुन्नालाल ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र जीतू (33) नगर के रामनगर में रहकर प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।


सोमवार देर शाम बाइक से त्योहार में शामिल होने गांव जा रहे थे। मल्हौवा रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डॉ. चतुर्भुज राजपूत ने मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। उरई से मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक की मौत पर मृतक की पत्नी काजल पुत्री काम्या (2), सुरक्षा (1) व छोटे भाई प्रवेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।