प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में खामियां


करीब 15 साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे लखनऊ के प्राथमिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों के लिए शनिवार का दिन अहम रहा। बीएसए ने प्राथमिक स्कूलों के करीब तीन हजार सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की है। अब यह शिक्षक प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक व जूनियर स्कूलों में सहायक शिक्षक बन सकेंगे। शिक्षकों से एक हफ्ते में वरिष्ठता सूची पर आपत्ति मांगी गई है। शिक्षक नेताओं ने वरिष्ठता सूची में कई विसंगतियों के आरोप लगाए हैं।

प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की जारी की गई वरिष्ठता सूची में कई विसंगतियां हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्राथमिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में प्राथमिक के प्रधानाध्यापक व जूनियर के सहायक शिक्षकों के नाम शामिल कर लिये हैं जबकि इनकी पदोन्नति नहीं की गई। जिन शिक्षकों ने पूर्व में पदोन्नति छोड़ दी थी, उनका विवरण सूची में नहीं दर्ज है। प्राथमिक व जूनियर टीईटी पास शिक्षकों का उल्लेख भी नहीं है।



वरिष्ठता सूची शिक्षकों की नियुक्ति तारीख से बननी चाहिए। सूची अलग अलग है। विनय सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन

वरिष्ठता सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए शिक्षकों को एक हफ्ते का समय दिया है। निस्तारण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। अरुण कुमार, बीएसए