शुरू हुई शिक्षकों के समायोजन की जांच

बागपत। माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी नियुक्ति और समायोजन को लेकर बागपत में भी शिक्षकों की जांच शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर और बलरामपुर में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि यहां अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।




माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2016 में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती कराई गई थी। भर्ती में पद खाली रहने पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नाम से फर्जी पैनल बनाकर रिक्त पदों पर नियुक्ति और शिक्षकों का समायोजन कर दिया गया था। मुजफ्फरनगर और बलरामपुर में शिक्षकों का फर्जी समायोजन मिलने पर जिले में भी जांच शुरु हो गई है। विभाग की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति और समायोजन की जांच कराई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि 2016 में हुई शिक्षक भर्ती में बागपत को शिक्षक नहीं मिले थे। जिला स्तर पर शुक्रवार को जांच कराई गई, मगर ऐसा एक भी शिक्षक नहीं मिला है। इसके बावजूद शिक्षकों की जांच जारी है।