कक्षा चार के छात्र समेत दो की हादसे में मौत, तीसरा जख्मी



 प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट के पास सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कक्षा चार के छात्र समेत दो की मौके ही पर मौत हो गई। तीसरे को जख्मी हालत में कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस जान लेने वाली गाड़ी के बारे में पता लगा रही है।



पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट के पास स्थित कटहुला गांव निवासी सुनील (35) सोमवार को अपने चचेरे भाई दीपांशु (10) पुत्र राजेंद्र पाल को बाइक पर बैठाकर झलवा बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव का मिश्रीलाल (50) मिल गया। उन्होंने बाइक पर लिफ्ट मांगी। अब तीनों बाइक से चल दिए। पहलवान वीर चौराहे के पास किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों उछल कर सड़क पर जा गिरे। हादसे में दीपांशु और मिश्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां पर लोगों को जमावड़ा लग गया। तीनों खून से लथपथ पड़े थे। धूमनगंज पुलिस ने जख्मी पड़े सुनील को 108 नंबर की एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों की पहचान करके उनके घरवालों को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद दीपांशु के परिवार में कोहराम मच गया। दीपांशु कक्षा चार में पढ़ता था। उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस को स्थानीय लोगों से पता चला कि अप्पे वाले ने टक्कर मार दी थी। सीसीटीवी फुटेज से उसकी जांच की जा रही है।