सात साल बाद फिर जारी की उत्तरकुंजी



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2014 के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कटऑफ सात साल बाद एक बार फिर से वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। आयोग ने 15 से 21 दिसंबर 2015 तक प्राप्तांक और कटऑफ वेबसाइट पर अपलोड किए थे। इस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के पांच जनवरी 2023 के आदेश के क्रम में फिर से अपलोड किया है जो 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।