प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) या पीसीएस (जे) 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आठ अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सभी संलग्नकों के साथ 15 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आयोग में जमा करने को कहा है। 16 मार्च को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में आयोग ने 3145 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था।