शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन


अयोध्या। उन प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सात सूत्री मांग पत्र सोमवार को बीएसए संतोष कुमार राय को सौंपा। संघ के प्रांतीय ऑडीटर व जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षक नेताओं ने बिंदुवार वार्ता की।






मांग पत्र में कहा गया कि शिक्षक अपना मोबाइल डाटा का उपयोग करके विभागीय ऑनलाइन सूचना और आंकड़ों की फीडिंग में सहयोग कर रहा है। तकनीकी बाधाओं और खराब नेटवर्क तथा अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में सूचनाओं में विलंब होना स्वाभाविक है। इसके लिए विशेषकर महिला शिक्षकों को देर तक कार्यालय में प्रतीक्षा कराना अनुचित है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि अवकाश के दिनों में विभागीय कार्यों एवं प्रशिक्षण के बदले प्रतिकर अवकाश दिया जाए। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा कि 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के अवशेष देवकों एवं पेंशन को शासनादेश के अनुरूप सेवानिवृत्ति तिथि को भुगतान सुनिश्चित किया जाए।