सत्र परीक्षाएं हुईं नहीं, कैसे देंगे नंबर:- परिषदीय स्कूलों में इस सत्र में निर्धारित चार में से सिर्फ दो परीक्षाओं का ही हो सका आयोजन


प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं चल रहीं हैं। 31 मार्च के पहले परीक्षाओं का परिणाम तैयार करके बच्चों के अभिभावकों को उनका रिपोर्ट कार्ड देना है, लेकिन इसमें बड़ी मुसीबत रिपोर्ट कार्ड में बने कॉलम बन गए हैं। ऐसे में परीक्षकों को समझ नहीं आ रहा है कि इन कॉलम में क्या नंबर दिया जाएं, क्योकि इस बार दो सत्र परीक्षाओं का आयोजन ही नहीं हुआ है।


परिषदीय स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता परखने के लिए अभी तक स्कूलों में कुल चार परीक्षाओं के आयोजन की व्यवस्था थी। इसमें तीन-तीन महीने पर सत्र परीक्षाएं और अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाएं होती थीं। यही कारण था कि अभी तक मिलने वाले रिपोर्ट कार्ड में चार कॉलम अलग-अलग परीक्षाओं में मिले अंक को देने के लिए बने रहते थे, लेकिन मौजूदा सत्र में स्कूलों में दो ही परीक्षाओं का आयोजन हुआ। इसमें पहली गुणवत्ता परीक्षा और दूसरी वार्षिक परीक्षा। ऐसे में वार्षिक परीक्षा के बाद शिक्षकों को बनाने के लिए मिले रिपोर्ट कार्ड में पहले की तरह ही चार कॉलम हैं। ऐसे में परीक्षकों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर चार कॉलम में से दो कॉलम में कौन से नंबर भरें, क्योंकि इस बार तीन तीन महीने पर होने वाली सत्र परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो रहा था.