कार्रवाई : स्कूल में मारपीट करने पर शिक्षक निलंबित


प्रयागराज, स्कूल परिसर में मारपीट और गालीगलौच करने पर प्राथमिक विद्यालय खुर्रमशाहपुर धनूपुर के सहायक अध्यापक इच्छाशंकर यादव को निलंबित कर दिया गया है। धनूपुर के खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी चाका को दी है।






 साथ ही इस प्रकरण में गलत बयान देने पर शिक्षिका नीतू यादव को प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर मऊआइमा से संबद्ध करते हुए उनकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को सौंपी है। 14 मार्च को प्राथमिक विद्यालय खुर्रमशाहपुर के सहायक अध्यापक लालजी यादव और इच्छाशंकर यादव के बीच मारपीट हुई थी। आरोप है कि इच्छाशंकर 920 बजे स्कूल पहुंचे और लालजी यादव को कुर्सी से गिराकर मारने-पीटने लगे। आक्रोशित ग्राम प्रधान और ग्रामीण स्कूल गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए ।