बहराइच, । तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोगलहा में संचालित प्राथमिक विद्यालय इन दिनों चर्चा में है। यहां तैनात शिक्षिका अक्सर स्कूल देर से पहुंच रही है। वह मध्य में ही बीईओ से बात होने का हवाला देकर चली जाती हैं। इस रवैए का विरोध करने पर सहयोगी शिक्षिकों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। हालांकि बीएसए ने मामले को गंभीरता से लिया है। औचक जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक के मोगलहा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका शशि जायसवाल हर दिन आधे घंटे देर सह स्कूल पहुंचती हैं। सोमवार को भी वह साढ़े नौ बजे तक स्कूल नहीं पहुंची। कुछ अभिभावकों ने प्रधान शिक्षिका से विरोध जताया, तभी वह पहुंच गई। सादिक, रिजवान ने बताया कि अक्सर वह कक्षा से गायब रहती हैं या फिर देर से पहुंचती हैं। कई बार वह दूसरे दिन आकर पंजिका पर हस्ताक्षर बनाती हैं।