जर्जर प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने को मासूम मजबूर




लखनऊ। शहर के 40 जर्जर प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। कई के भवन खस्ताहाल होने की वजह से इनके बच्चे दूसरे स्कूल में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इन दोनों ब्लॉक के बीईओ ने नए भवन बनाने की मांग उठायी है। बीएसए ने तकनीकि समित को जर्जर भवनों के मूल्यांकन के लिए पत्र लिखा है। तकनीकि समिति को भेजी सूची बख्शी का तालाब के 17 और मॉल ब्लॉक के 23 स्कूल के भवन शामिल हैं।

स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद के निर्देश पर बीएसए ने लखनऊ के शहरी व ग्रामीण इलाकों के बीईओ से जर्जर स्कूलों की सूचना मांगी है। इसमें माल और बीकेटी के बीईओ ने जर्जर हो चुके करीब 40 स्कूलों की सूची सौंपी है।

प्राथमिक स्कूलों में अतिरिक्त बने कमरों में बच्चे पढ़ाए जा रहे हैं। माल के ससपन में संचालित कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल और पूर्व माध्यमिक स्कूल के भवन खस्ताहाल हो गए हैं। कई कमरे गिर गए हैं। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि इन स्कूलों के भवन तोड़ने के मूल्यांकन के लिए तकनीकि समिति को सौंपी गई है।