मांग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाया जाए



लखनऊ, संवाददाता । उप्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की एक बैठक हुई। बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाने समेत 21 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे और महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने बताया कि एसीएस कार्मिक एवं नियुक्ति से 13 जनवरी को लोकभवन में बैठक कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। शासन से मांग पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था, जबकि संगठन का 21 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सरकार को दिया गया था। इसमें बढ़े वेतनमान को लागू करने के निर्देश थे।


प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती पर लगी रोक हटाई जाए, विभागीय संविदा विभाग द्वारा रखी जाए। इन सब बिंदुओं पर चर्चा और आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम शासन द्वारा नहीं उठाया गया है। मांगों नहीं पूरी हुई तो चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ आंदोलन करेगा।