शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में फंसा आवंटन



प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची निर्धारण के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानान्तरित शिक्षकों का विद्यालय आवंटन फंस गया है। रोहित कुमार के मामले में हाईकोर्ट के 12 अप्रैल 2022 के आदेश के क्रम में एनओसी देते हुए जिन शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में तबादला हुआ था उनका विद्यालय आवंटन 20 मार्च को होना था। लेकिन अब एनआईसी के पोर्टल पर पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची अपलोड होने के बाद ही स्थानान्तरित शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 20 मार्च को सभी बीएसए को पत्र लिखकर यह साफ किया है। इसी क्रम में बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय पिपरा खास में नियुक्त शिक्षिका शिखा कनौजिया और सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय भरामा में की शिक्षिका कविता रानी का क्रमश आगरा और बिजनौर में जनवरी में तबादला हुआ था।