अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन रुकेगा


फर्रुखाबाद। जिला व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने 21 फरवरी से 20 मार्च तक बेसिक स्कूलों में निरीक्षण किए। परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में 74 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी का अनुपस्थित दिन का वेतन अवरुद्ध करने के आदेश दिए हैं।




जिला व टास्क फोर्स समिति को विद्यालयों के औचक निरीक्षण में प्रेरणा पोर्टल पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 74 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले थे। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि समिति की रिपोर्ट पर अनुपस्थित सभी का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई को सेवा पुस्तिका में अंकित किए जाने के आदेश भी सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिए गए हैं।


निरीक्षण में ये मिले अनुपस्थित
गीता पांडेय, अरुन कुमार, महिमा भदौरिया, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार, मधुवाला, ऋषि कटियार, गरिमा सिंह, सुनीता राठौर, प्रीती राठौर, शिव शंकर, सुरेखा चौहान, मनोज कुमार, संजीव कुमार, जया दीक्षित, विजेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, अजीत कुमार यादव, नीतू गंगवार, नीतू भदौरिया, गिरिजा देवी, सर्वेश कुमार, पवन प्रसाद, प्रियंका, सरिता कुमारी, साधना देवी, देवेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, राखी यादव, सरोज दीक्षित, वीना अग्निहोत्री, पंचम सिंह, प्रीती सिंह, प्रवेश कुमारी, कुमकुम कुशवाह, इंदिरा देवी, रामपाल, मोहम्मद ताहिर गिजाली, अमित कुमार, रिंकी, अनंत सिंह, सतीशचंद्र सिंह, अवनीश कुमार, अजय कुमार द्विवेदी, प्रवित्रा सोमवंशी, वंदना कश्यप, संध्या अग्निहोत्री, ममता, माधवी देवी, दीपा जौहरी, अलका कटियार, शिवम श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार पाल, रचना दीक्षित, रेनू कुमारी, गिरीशचंद्र, सुष्मिता, सुधीर कुमार सिंह, रीना यादव, प्रियंका, अनुराग सिंह यादव, धनीराम, पूजा मिश्रा, संध्या वर्मा, पंकज राजपूत, शिखा गुप्ता, अनूप कटियार, देशराज सिंह, अजय प्रताप सिंह, वंदना, अंजली देवी, ज्ञानेंद्र सिंह, राजेश कुमार तिवारी।