Bank Holiday: अभी निपटा लीजिए जरुरी काम,होली सहित इन त्यौहारों में बंद रहेगे बैंक, चेक करे छुट्टियों की लिस्ट

मार्च March का महीना mahine शुरू होने के साथ ही होली Holi के त्योहार की तैयारी (Holi 2023) शुरू हो जाती है. होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं.






मार्च में बैंक 12 दिन रहेंगे बंद


बता दें कि इस महीने बैंक Bank में छुट्टियों की भरमार है. मार्च march में 4 तारीख के बाद लगातार कई दिनों Days तक बैंक हॉलिडे रहेगा. 5 तारीख को रविवार और इसके बाद 07 से 09 मार्च march तक कई राज्यों में होली holi के कारण लगातार छुट्टी रहेगी. इसके बाद 11 और 12 मार्च march को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.



ऐसे में अपने काम को इसके हिसाब से ही प्लान करना जरूरी है. वहीं इस महीने बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. मार्च में होली के अलावा चेत्र नवरात्र, गुडी पाडवा और रामनवमी जैसे त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में बैंक अलग-अलग राज्यों State के लोकर त्योहारों और जयंती के कारण भी बंद रहते हैं. ऐसे में आप अपने राज्य के हॉलिडे Holiday के हिसाब से ही अपने बैंक के काम की प्लानिंग करें.