आश्वासन के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक के विवाद को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने खत्म किया धरना

प्रयागराज । परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक के विवाद को लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर चल रहा अभ्यर्थियों का धरना शुक्रवार को खत्म हो गया।





पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के डबल बेंच की तरफ से 25 अगस्त 2021 को दिए आदेश के अनुपालन के संबंध में सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात कर आश्वासन मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। 


अभ्यर्थियों को सचिव ने बताया कि 25 अगस्त 2021 के आदेश के अनुपालन में परिभाषा वाले प्रश्न पर 1 अंक पा रहे अभ्यर्थियों एवं याचियों की लिस्ट बेसिक शिक्षा परिषद को सौंप दी गई है। आगे की प्रक्रिया सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से की जानी है। इस दौरान दुर्गेश शुक्ला, राम मिश्रा, विकास तिवारी, रोहित शुक्ला, प्रसून दीक्षित आदि मौजूद रहे।