69,000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग को लेकर पीएनपी पर डटे अभ्यर्थी


प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी में एक प्रश्न के गलत उत्तर ने सैकड़ों अभ्यर्थियों को नौकरी के सपने से दूर रखा है। कोर्ट ने भी अभ्यर्थियों को एक अंक देने का आदेश दिया है। इसको लेकर अभ्यर्थी सोमवार से परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।