69000 शिक्षक भर्ती के तहत 6800 आरक्षित वर्ग सूची रद्द होने के बाद नौकरी मिलने की उम्मीद धूमिल होने के चलते 27 बर्षीय युवक आलोक राजपूत ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कन्नौज के अगौस मझरेटा ग्राम की घटना, युवक के नौकरी न मिलने के चलते डिप्रेशन में होने की सूचना थी ।