लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह का आवास घेरकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने और न्यायालय की डबल बेंच में इसकी प्रभावी पैरवी करने की मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान पुलिस बल से उनकी नोंकझोंक भी हुई। प्रदर्शन के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं को सुना और डबल बेंच में प्रभावी पैरवी का आश्वासन दिया। इसके बाद अभ्यर्थी इको गार्डन लाए गए। जहां देर शाम तक वह प्रदर्शन करते रहे।