शिक्षकों के 51 हजार पद भरने के लिए शुरू किया आंदोलन


लखनऊ। डीएलएड टीईटी, सीटेट पास युवाओं ने बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया युवाओं ने ऐसा न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।


प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि उन्होंने 2017 में डीएलएड किया। इसके बाद टीईटी और सीटेट भी पास किया। किंतु पांच साल से वह भर्ती के इंतजार में हैं। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में और हाल ही में विधानसभा में भी बताया कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद खाली हैं। 2018 में आखिरी बार 69000 पदों पर शिक्षक भर्ती हुई थी। इसके बाद हर साल काफी शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। लेकिन, अभी तक किसी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ। काफी देर प्रदर्शन के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अभी शासन की ओर से नई भर्ती के लिए कोई आदेश नहीं है। इससे छात्रों में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने नारेबाजी तेज कर दी। इसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर ईको गार्डेन ले गई। ब्यूरो