40 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन की फिर जगी आस


प्रयागराज। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच में नियुक्त प्रदेश के तकरीबन 40 हजार परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलने की उम्मीद जगी है।




भारत सरकार के पेंशन विभाग ने तीन मार्च के आदेश में नई पेंशन योजना की अधिसूचना जारी होने की तिथि 22 दिसंबर 2003 से पूर्व विज्ञापित पदों पर बाद में चयनित कार्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का विकल्प देने की बात कही है। उत्तर प्रदेश में नई पेंशन योजना एक अप्रैल 2005 से लागू की गई थी। विशिष्ट बीटीसी 2004 का विज्ञापन पहले जारी हो गया था लेकिन नियुक्ति पत्र बाद में मिलने के कारण अब तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल सका है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा में हजारों शिक्षकों को लाभ नहीं मिला है। अब केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद यूपी के इन शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की उम्मीद जगी हैं।