लखनऊ। जिले के 1617 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 33 हजार नौनिहालों को इस बार भी बिना रिपोर्ट कार्ड के मौखिक रिजल्ट बता दिया जाएगा। इसके पीछे बजट की समस्या आड़े आ रही है।
24 मार्च को परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। रविवार से वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है। मूल्यांकन 30 मार्च तक पूरा होगा। 31 मार्च को शिक्षकों को परीक्षाफल की घोषणा कर रिजल्ट कार्ड वितरित करना है। लेकिन अब तक स्कूलों में रिपोर्ट कार्ड प्रिंट होकर नहीं पहुंचे हैं। अधिक परेशानी उन बच्चों को है, जो परिषदीय स्कूलों से शिक्षा पूरी कर आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे विद्यालय जाएंगे। बिना रिपोर्ट कार्ड के प्रवेश में दिक्कतें आएंगी
पिछले साल भी बजट बना था रोड़ा पिछले वर्ष भी बहुत कम बच्चों को रिपोर्ट कार्ड मिल पाए थे जिससे दूसरे स्कूलों में प्रवेश मुश्किल हो गया था। इस बार अभी तक रिपोर्ट कार्ड मिलने - विनय कुमार की कोई जानकारी नहीं है। - विनय सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन
कंपोजिट ग्रांट से कर लें व्यवस्था
31 मार्च को तय शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षाफल की घोषणा होगी। रिपोर्ट कार्ड भी बंटवाया जाएगा। जहां रिपोर्ट कार्ड नहीं पहुंचा है, वहां शिक्षक कंपोजिट ग्रांट से धनराशि निकालकर रिपोर्ट कार्ड की व्यवस्था कर लें। - राजेश सिंह, बीईओ मुख्यालय