बागपत। परिषदीय विद्यालयों में 28 अप्रैल से शिक्षकों के अंत: जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। जिले में दिल्ली के शिक्षक खेकड़ा और मेरठ के शिक्षक बिनौली या हाईवे किनारे के विद्यालयों में समायोजन करना चाहते हैं। जिले के छपरौली ब्लॉक में सबसे कम 300 शिक्षक हैं।
शासन ने शिक्षकों के अंत: जनपदीय और समायोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शिक्षकों के स्थानांतरण व समायोजन के लिए जिला स्तर पर अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले में अधिकांश शिक्षक दिल्ली, मेरठ से आते हैं।
दिल्ली और मेरठ से आने वाले शिक्षक खेकड़ा और बिनौली या फिर पिलाना ब्लॉक में समायोजन कराते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी रह जाती है। शिक्षकों का स्थानांतरण और समायोजन से पूर्व अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
----
ये निर्धारित किया कार्यक्रम
बागपत। अंत:जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षक ऑनलाइन विकल्प भरेंगे और 30 जून तक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षक एक से आठ मई तक पोर्टल पर आपत्ति दर्जा करा सकेंगे और बीएसए 16 मई तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।