27 मार्च से 12 अप्रैल के बीच खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मण्डल स्तरीय गोष्टी का होगा आयोजन, देखें पूरा कार्यक्रम व आदेश


सभी AD(Basic), BSA, BEO एवं DCs क्रप्या संलग्न पत्र को संज्ञान में लें,

अवगत कराया जाता है के *27 मार्च* से *12 अप्रैल* के बीच खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मण्डल स्तरीय गोष्टी का आयोजन 06 चरणों में किया जाएगा। गोष्टि का उद्देश्य ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन एवं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र (DBT) का प्रभावी क्रियान्वयन है। उक्त गोष्टी में अपर राज्य परियोजना निदेशक साथ राज्य राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं तकनीकी सत्र किया जाएगा।
गोष्ठी आयोजित करने हेतु वित्तीय मितव्ययता को दृष्टिगत रखते हुए माँग पत्र दिनांक *17 मार्च, 2023* तक नामित किये गये मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

महानिदेशक
स्कूल शिक्षा